10-year-old Jagannath, living in Odisha's Ganjam district, has a rare disease that occurs in any one of the six lakhs. Seeing Jagannath's illness, people have started calling him 'human snake'. Actually, like Snake, Jagannath's skin also comes out every month.
ओडिशा के गंजम जिले में रहने वाले 10 साल के जगन्नाथ को एक ऐसी दुर्लभ बीमारी है जो छह लाख में से किसी एक को होती है। जगन्नाथ की बीमारी को देखकर लोग उसे 'मानव सर्प' तक कहने लगे हैं। दरअसल, सांप की तरह ही जगन्नाथ की त्वचा भी हर महीने निकलती है।
#Odisha #Snake #Child